डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत केशावे पंचायत के पोखरा स्थल पर प्रखण्ड स्तर पर श्रमदान कर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय केशावे पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार सिंह ने किया।
वहीं दूसरी ओर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी परिसर में भी श्रमदान कर अधिकारी एवं कर्मचारी ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अस्पताल परिसर कि साफ-सफाई किया। वहीं इस अवसर पर मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरौनी अनुरंजन कुमार,एसओएस के डिप्टी डायरेक्टर सुभाष पांडा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, डा विदिशा विक्रम, बीएचएम संजय कुमार, बीसीएम रानी कुमारी, बीएएम लालमोहन ,
बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार, पूर्व उप प्रमुख सह पंसस डा रजनीश कुमार, उप मुखिया बेवी देवी, विमल कुमार सिंह, निखिल कुमार, अवतार झा, रामवरण सिंह,नन्दन कुमार, मृत्युंजय कुमार, मकरंद कुमार , निष्कर्ष आर्या व सभी सफाई कर्मी, पंचायत के सभी अभिवावक, एसओएस के 30 बच्चे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्थानीय नागरिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट