डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन की सार आपके द्वार कार्यकम अभियान का उद्घाटन रविवार को बरौनी प्रखण्ड के नगर परिषद बीहट क्षेत्र अंतर्गत असुरारी गांव वार्ड नंबर -08 में जदयू प्रदेश प्रभारी सह निषाद आयोग सदस्य अरविन्द निषाद, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, तेघड़ा विधानसभा प्रभारी अरुण सहनी ने हर घर में पोस्टर चस्पाकर एवं सरकार के 20 वर्षों में चलाए गए जनकल्याणकारी, योजनाओं तथा कार्यक्रमों का पुस्तक बांटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया। मौके पर मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, जदयू नेता सह मुखिया हेमन्त कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष तेघड़ा चन्दन कुमार, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, बीहट जदयू नगर अध्यक्ष शतीश कुमार उर्फ विक्रम, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, सरपंच रामप्रकाश महतो, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,सुनील कुमार, पंकज कुमार, राममिलन सिंह, विजय दास, अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान हर जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, युवाओं सहित सभी वर्गों के रोजगार के अवसर, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जल संसाधन, खेल, कला एवं संस्कृति, सात निश्चय, राज्य की आंतरिक व्यवस्था, जीरो टोलरेंस, अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई, निगरानी विभाग, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना राशि की तीन गुणा वृद्धि, दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा देने, ऊर्जा विभाग द्वारा प्रतिमाह प्रत्येक उपभोक्ता 125 यूनिट मुफ़्त बिजली, जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने सहित सभी प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को न्याय के साथ विकास एनडीए गठबंधन सरकार द्वारा किया गया है
और इस पंच वर्षीय कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने सहित कई अन्य बहुउपयोगी कार्यों का लाभ जनजन तक पहुंचाने का काम करेगी एनडीए गठबंधन सरकार यह सभी महत्वपूर्ण बातें बतलाई गई। साथ ही यह भी कहा कि विरोधी आपको आकर भरमाए गा उसके बातों को समझ कर उसका मुंहतोड़ जवाब देना है। वह अपने परिवार के विकास के लिए बिहार में सरकार में आना चाहता है। इसे हर बूथ पर मतों से जवाब देना है और एनडीए गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से जीतकर विधानसभा भेजना है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट