Header ads

समस्तीपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर में  ऐतिहासिक मेगा मेडिकल कैंप का हुआ सफल आयोजन

DNB BHARAT DESK

दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के प्रांगण में एक भव्य मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 1500 से अधिक लोगों की जांच की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम समस्तीपुर, श्री दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया।

- Advertisement -
Header ads

ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ, डेंटिस्ट, नेत्र सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, मनोचिकित्सक , फिजियोथेरेपिस्ट।

डॉ सौमेंदो मुखर्जी – Pedratics , समस्तीपुर, डॉ नीलेश कुमार – Pedratics, समस्तीपुर, डॉ हसीब कमली – ऑर्थोपेडिक सर्जन, दरभंगा, डॉ अनवर – ऑर्थोपेडिक, डॉ निकहत कौसर – Eye Surgeon, Patna, डॉ मासूम रजा हसन – Physician, Hajipur, डॉ नलनीश – मानसिक और नस रोग विशेषज्ञ, डॉ यासिर हबीब – डेंटिस्ट, पटना, डॉ अफजल अहमद – Physician, Tajpur, डॉ राफे हसन – डेंटिस्ट, दरभंगा, डॉ शशांक प्रिया – डेंटिस्ट, समस्तीपुर, डॉ मो नफीस आलम- डेंटिस्ट, डॉ कीर्ति किंग एवं उनकी टीम- phyisotherapist

समस्तीपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर में  ऐतिहासिक मेगा मेडिकल कैंप का हुआ सफल आयोजन 3एसडीएम समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार ने अपने भाषण में निदेशक मसूद हसन के इस कदम की सराहना की। उन्होंने अच्छे स्वस्थ पर प्रकाश डाला और रेगुलर चेक-उप की सलाह दी। इस अवसर पर समस्तीपुर के विधायक श्री अख्तरुल इस्लाम शाहीन जनता को संबोधित किया। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के प्रबंधन और टीम का इस प्रकार के सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। कैंप के दौरान, विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. सौमेंदु मुखर्जी, डॉ. हसीब कमाली और डॉ यासिर हबीब ने भी सभा को संबोधित किया और स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समाज में जागरूकता और सेवा भावना को बढ़ावा देने का एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए इस आयोजन को सफल बनाया।अंत में निदेशक मसूद हसन ने आए सभी डॉक्टर और आए हुए अतिथि को शुक्रिया अदा किया और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहनी की सलाह दी।

समस्तीपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर में  ऐतिहासिक मेगा मेडिकल कैंप का हुआ सफल आयोजन 4मौके पर अमित कुमार, पूर्व विधायक श्री रामचंद्र सिंह निषाद, एलिट सोसाइटी के सदस्य संतोष कुमार, , नदीम खान, जितेंद्र कुमार, हाजी खुर्शीद खान, राकेश कुमार, असगर अली, रोकी खान, मो अजहर मिकरानी, मूतीउर रहमान उर्फ मो राजा, नूतन कुमारी, मौसमी शर्मा, प्रीति शर्मा, प्रशांत कुमार, नीरज यादव, मुशर्रफ दानिश एवं  विद्यालय के अन्य शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे।

Share This Article