बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने की समीक्षा बैठक

DNB Bharat Desk

 

जिला पदाधिकारी  तुषार सिंगला द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की समीक्षा  हेतु  कारगिल विजय सभा भवन मे बैठक आयोजित की गयी।

- Sponsored Ads-

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सभी अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बेगूसराय एवं तेघड़ा , उप निर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय,  प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा , सभी अवर निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे ।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने की समीक्षा बैठक 2बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ के साथ प्रपत्र 6,7 एवं 8  तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को जोडने हेतु साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया गया।  साथ ही सभी संभावित बूथों को पूर्व से ही निरीक्षण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं  से संबंधित सभी तयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने की समीक्षा बैठक 3जिला पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर के अंदर हो, इस बात पर ध्यान देने हेतु सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी ने पूर्व के लोक सभा चुनाव में जिस-जिस बूथ पर मतदान की प्रतिशत कम थी, वहां अभी से बीएलओ के साथ जाकर मतदान संबंधी जारूकता लाने का निर्देश दिया गया। दलित/महादलित बस्ती में विशेष रूप से कैंप लगाकर विकास मित्रों, आवास सहायकों, टोला सेवकों, जीविका दीदियों एवं अन्य के माध्यम से प्रचार-प्रचार करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने की समीक्षा बैठक 4जिला पदाधिकारी ने बीएलओ के भुगतान फरवरी 2025 तक का पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश भी दिया गया।

Share This Article