हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद पंकज कुमार राय की हत्या के विरोध में बिहार शरीफ के वार्ड पार्षदों ने नगर निगम से कैंडल मार्च निकालकर घटना का जताया विरोध

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार शरीफ नगर निगम के मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों ने हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद पंकज कुमार राय की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च बिहार शरीफ नगर निगम से अस्पताल चौराहा तक निकल गया। अस्पताल चौराहा पर 2 मिनट का मौन धारण कर वार्ड पार्षदों ने दिवंगत वार्ड पार्षद को श्रद्धांजलि दी।

Midlle News Content

वार्ड पार्षदों ने इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी कर फांसी की सजा की मांग की और मृतक के परिवारों को 50 लाख का मुआवजा एवं सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। साथ ही पूरे बिहार में नगर निकाय के सभी वार्ड पार्षदों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की मांग की।

अस्पताल चौराहा पर सभी जनप्रतिनिधियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत वार्ड पार्षद को श्रद्धांजलि दी। वार्ड पार्षदों ने कहा कि बिहार में लगातार जनप्रतिनिधि अपराधियों के निशाने पर हैं यही वजह है कि लगातार अपराधी अब जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं। वार्ड पार्षदों ने कहा कि नीतीश सरकार में अफसर शाही हावी है। जिसके कारण हम जनप्रतिनिधि असुरक्षित महसूस कर रहे हैं हमारी सुरक्षा आज भगवान भरोसे है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -