लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन समस्तीपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

DNB Bharat Desk

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गूंज उठा।

- Sponsored Ads-

संस्थान की चेयरपर्सन मोनी रानी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका के बारे में प्रेरित किया।

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन समस्तीपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया 2इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद करते हुए छात्रों ने मातृभूमि की सेवा और समाज की उन्नति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी छात्रों को देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ हुआ।

Share This Article