डीएनबी भारत डेस्क
लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गूंज उठा।

संस्थान की चेयरपर्सन मोनी रानी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका के बारे में प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद करते हुए छात्रों ने मातृभूमि की सेवा और समाज की उन्नति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।
प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी छात्रों को देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ हुआ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट