मध्य विद्यालय बीहट में सितार वादन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी व मध्य विद्यालय बीहट द्वारा स्पीक मैके के तहत गुरुवार को मध्य विद्यालय बीहट में सितार वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित सुरीले सितार के अंतरराष्ट्रीय वादक पंडित कुशल दास सितार वादन और उनके साथ तबला पर संगत कर रहे थे बनारस घराने के उज्ज्वल भारती। पंडित कुशल दास ने जब राग किरवाणी छेड़ा तो फिर उपस्थित बच्चे मंत्र मुग्ध हो गए।
तीन ताल सोलह मात्रा में राग किरवाणी ने सबको अपने वश में कर लिया। वहीं इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन स्पीक मैके के जिला समन्वयक शिव प्रकाश भारद्वाज, पंडित कुशल दास, उज्ज्वल भारती, विद्यालय प्रधान रंजन कुमार, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के सचिव गणेश गौरव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आगत अतिथियों का सम्मान एसोसिएशन के संयोजक डॉ कुन्दन कुमार, वरीय शिक्षिका अनुपमा सिंह के द्वारा अंगवस्त्र और पौधा भेंटकर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अजय कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह, एसोसिएशन कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, लोकगायक मुकेश झा, दामिनी मिश्रा, बमबम झा, राजू कुमार, राधे कुमार, सदानन्द मिश्रा, कुणाल कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट