डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में होली और रमजान होने को लेकर जिलेभर में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। बेगूसराय और खगड़िया एवं समस्तीपुर बॉर्डर पर पुलिस की काफी तैनाती की गई है। वही सड़कों पर फ्लैग मार्च में शामिल बेगूसराय के एसडीओ सदर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च कर शांति और सद्भाव का संदेश पुलिस के द्वारा दिया गया। दरअसल, रंगों के त्यौहार होली का पर्व इस बार रमजान की जुमा के दिन पड़ रहा है।

लिहाजा कौमी एकता और शांति व्यवस्था में कोई खलल न हो और असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर चौकसी में जुटी है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा है कि होली और रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। इसलिए फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों और हुड़दंग करने वालों को आगाह किया जा रहा है। क्योंकि अगर ये किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना करने का प्रयास करते हैं तो तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल द्वारा फौरन कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा है कि पहले ही शांति समिति की बैठक कर प्रशासन पूरी तैयारी हो चुका है। बताया जा रहा है कि रमजान और होली के साथ ईद का पर्व भी शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सकें। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी में जुटा है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि सभी थाना अध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि अपने दलबल के साथ शहर में पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। और हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए जिला वासियों से अपील भी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि खासकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर पुलिस की रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क