बाबा साहब पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्री का पुतला जलाया

DNB BHARAT DESK

भारत की आत्मा सांसद भवन में शीतकालीन सत्र के दौरान  संसद के पटल पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल के द्वारा गुरुवार को दादूपुर पुल चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। पुतला दहन करते हुए। अंचल मंत्री भूषण सिंह ने कहा कि ये बाबा साहब का अपमान नहीं भारत देश का अपमान है।

- Sponsored Ads-

बाबा साहब पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्री का पुतला जलाया 2सांसद भवन जैसे पवित्र स्थान पर बाबा साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बात करना घटिया मानसिकता और मनुवाद का प्रतीक है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मंत्री हिंदू-हिंदू करते रहते है। वही उनके चहेते मंत्री दलित समाज से आने वाले बाबा साहब को अपमानित करते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आई एस एफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कि गृह मंत्री के इस कुकृत्य से उनकी मानसिकता साफ दिखती हैं कि वह देश के संविधान को नहीं मानते है।

बाबा साहब पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्री का पुतला जलाया 3वह रंगे सियार के तरह सिर्फ अपना चेहरा छुपा रहे हैं। वह संविधान के जगह अपनी पुरानी मनुवादी विचारधारा सौंपना चाहते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में दादूपुर शाखा मंत्री रुदल राय, चतुर्भुज पासवान, संतोष पासवान, रामप्रीत पासवान, प्रियांशु कुमार, सुजीत कुमार, बहादुर पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article