डीएनबी भारत डेस्क
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसलपुर, सरायरंजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों,छात्र-छात्राओं, एवं मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद ने कहा कि गणतंत्र दिवस उस स्वर्णिम दिन को याद करने का दिन है जब हमारा देश छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के नेतृत्व में निर्मित संविधान द्वारा संचालित एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया गया। यह दिन हमें अतीत से सीख लेने, वर्तमान को संवारने और भविष्य के लिए संकल्प लेने का अवसर देता है।
हमारा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, उसकी सोच और उसके सपनों का प्रतिबिंब है। श्री प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र का वास्तविक अर्थ है – जनता का शासन, और इस शासन की आत्मा आप जैसे युवा है। संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं, लेकिन याद रखिए अधिकार तभी सार्थक है जब उनके साथ कर्तव्यों का निर्वहन हो।
अनुशासन, परिश्रम, ईमानदारी और देशप्रेम – ये चार स्तंभ आपके जीवन को भी महान बनाएंगे और राष्ट्र को भी। लेकिन याद रखिए महान बनने के लिए असाधारण होना आवश्यक नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार होना आवश्यक है।इस मौके पर विद्यालय स्तरीय आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश कुमार राम एवं जितेन्द्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार मल्लिक, ललित कुमार, मो० असगर अली, प्रमोद कुमार, प्रियरंजन कुमार झा,फुलेन्द्र कुमार, गुड़िया कुमारी, कोमल कुमारी, वैदेही कुमारी, ज्योति कुमारी, विद्यालय लिपिक चन्द्रमणी कुमार, रात्रि प्रहरी अमरेश कुमार राय, रामवृक्ष महतो सहित ग्रामीण मौजे लाल राय, रामसागर राय, अक्षेवर राय, रामविलास महतो,अंगद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
