डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:उजियारपुर थाना छेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी उजियारपुर समस्तीपुर मुख्य पथ पर, एक तेज रफ्तार बाईक सवार युवक ने, भोज खाने जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें अधेड़ व्यक्ति समेत दोनों बाईक सवार युवक जख्मी हो गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने, तीनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों में से दो घायल व्यक्ति को, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
वहीं एक युवक को मामूली चोटें लगने के कारण निजी अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गयी। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पश्चिमी पंचायत स्थित सुरजपुर गांव निवासी रोहित सहनी व लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के समाही गांव वार्ड 12 निवासी रघुनन्दन सहनी के रूप में की गयी है।
वहीं एक अन्य युवक के निजि अस्पताल से चले जाने के कारण पहचान नही की जा सकी है। घटना की देर रात की है। हालांकि इस घटना की जानकारी उजियारपुर पुलिस को नही थी। वहीं स्थानीय सुत्रों का बताना है कि, बाईक सवार दोनों युवक विदेशी शराब के नशे में धुत्त होकर काफी तेजी से बाईक को लहरियाकट स्टाईल में चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
