Header ads

समस्तीपुर भोला टॉकेज के समीप रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने की मिली स्वीकृति,नेता अपने अपने श्रेय लेने में जुटे

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर शहर स्थित भोला टाकिज गुमटी पर आरओबी निर्माण की सवीकृति मिलने  के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गयी है। सभी इसे अपने अपने प्रयास का ही फल साबित करने में जुट गये हैं। उनके समर्थक भी सोशल मीडिया में इसको लेकर तरह तरह के पोस्ट डालने में लगे हुए हैं।

विदित हो कि भोला टाकिज गुमटी पर जाम से लगने वाली समस्या से परेशान लोग पिछले दो दशक से अधिक दिनों से आरओबी बनाने की मांग करते आ रहे थे। इतना ही नहीं स्थानीय जन प्रतिनिधि भी आवाज उठाने के साथ सरकार व रेलवे से लगातार पत्राचार करते आ रहे हैं। कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन भी हुआ इधर, पूर्व सांसद प्रिंस राज के समर्थक भी सोशल मीडिया पर पत्राचार किए गए पुराने पत्रों को वायरल करते हुए श्रेय लेने में लगे हुए हैं।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर भोला टॉकेज के समीप रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने की मिली स्वीकृति,नेता अपने अपने श्रेय लेने में जुटे 2समस्तीपुर: आरओबी निर्माण की राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद श्रेय लेने की नेताओं में होड से लग गई है।वही इस मामले में समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार तनवीर आलम तन्हा ने क्या कुछ कहा सुनाते है

Share This Article