बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल गांव में रविवार को बाढ़ के पानी में डुब जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल वार्ड संख्या 14 निवासी महेन्द्र यादव का पुत्र लगभग 45 वर्षीय अशोक यादव के रुप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर नाव जब काफी समय तक नहीं आया तो मेरा पुत्र पैदल ही पानी होकर आवश्यक कार्य से जा रहा था.

बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2पानी के तेज बहाव के कारण पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग बचाव करते तब तक पानी में डुबने से मौत हो चुका था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पर पहुंची प्रशासन ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि झमटिया गंगा घाट पर प्रशासन के द्वारा मात्र एक नाव दिया गया है. नाव जब झमटिया गंगा घाट से दियारे के लिए जाने व वापस लौटकर आने के दौरान करीब दो घंटे लग जाते हैं. जिस कारण लोग अपने दैनिक कार्य के लिए पानी में पैदल चलते हैं.

बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3पानी में चलते समय पानी के गहराई का पता नहीं चलता है और लोग गहरे पानी में डुब जाते हैं. इससे पुर्व भी ऐसी घटना हुई है, लेकिन मौजूद लोगों द्वारा बचा लिया गया. घटना को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी जगदीश राय उर्फ मुन्ना यादव,समाजसेवी राजीव कुमार राजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार प्रशांत,युवा जिला उपाध्यक्ष रामउदित यादव,प्रखंड अध्यक्ष सुनील,छोटू कुमार, उमेश राय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा नाव की उचित व्यवस्था नहीं किया गया है,

बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 4

साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कहीं गोताखोर की न्युक्ति नहीं की गयी है जिस कारण दियारे इलाके में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकि है, उन्होंने सरकार से बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरत के हिसाब से नाव,बाढ़ में फंसे लोगों को सुखा भोजन,मवेशी के लिए सुखा चारा समेत पन्नी की व्यवस्था करने की मांग की है.

Share This Article