डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव स्थित रेलवे गुमती नम्बर 15 -16 के बीच स्थित रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने बुधवार को सिर कटी एक अज्ञात शव को बरामद किया। उक्त मामले में तेयाय ओपी अध्यक्ष नुतन कुमारी ने बताया कि मृतक के जेब से खम्हार गांव स्थित वार्ड संख्या 8 निवासी अनिल कुमार का लगभग 23 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार नाम लिखा एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वहीं रघुनंदनपुर गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को पूर्वाह्न लगभग सवा ग्यारह बजे ट्रेन रेलवे पटरी पर दौड़ती हुई आगे बढ़ रही थी तभी एक युवक दौड़ लगाकर ट्रेन के पास चला गया और एक झटके में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त युवक आत्महत्या की मंशा से ही ट्रेन के पास गया था।
