आरोपियों के पास से 1 देशी पिस्टल, 21 जिन्दा कारतूस और अन्य हथियार बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में 12 मार्च को एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंकरलाल (पिता-रामकिशुन) के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का निवासी था। घटना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, राजू पासवान और धर्मेंद्र पासवान, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 देशी पिस्टल, 21 जिन्दा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या रंगदारी व अवैध वसूली के लिए की गई थी, और राजू पासवान पर अन्य ईंट-भट्टों से भी रंगदारी वसूलने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना के खुलासे के लिए विशेष निर्देश दिए थे, जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट