डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत ब्लड कैंसर से पीड़ित महिला को युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा साल भर का राशन उपलब्ध करवाया गया आपको बता दे की पश्चिमी फतैली के स्व० हरिंदर सहनी का साल भर पूर्व किसी कारण से उनकी मृत्यु हो जाता है जिसके कुछ महीनो बाद उनकी पत्नी सीता देवी को ब्लड कैंसर के बीमारी से परेशान रह रहे महिला को युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा साल भर का राशन उपलब्ध कराया गया।

वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि समाजसेवी भाई राजू साहनी के द्वारा कई सालों से गरीब परिवार को मदद करते आ रहे हैं यही नहीं किसी प्रकार का घटना होता हैं तो उनको जल्द से जल्द उनके मदद पहुंचाया जाता है धर्म से भी जुड़े हुए धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वही समाज सेवी राजू साहनी ब्लड कैंसर पीड़ित महिला को मदद देने के लिए आए तो वहां सैकड़ो गरीब परिवार पहुंचकर उनके समर्थनों में खड़ा हुए
और समाजसेवी राजू सहनी को लोगों के द्वारा गली मोहल्ला घुमाया गया जहां वर्तमान विधायक आलोक कुमार मेहता जो विकास की बात कहते हैं लेकिन यहां पर विकास नजर ही नहीं आ रहा है वहीं उपस्थित प्रमोद राय घूरण साहनी सुरज महतो , उमा साहनी, में सरफराज उमेश साहनी, बिशेश्वर राय भीम साहनी, विष्णु साहनी, राकेश कुमार रामनगिना साहनी बालेश्वर साहनी मनोज कुमार सियाराम राय रत्नेश राय एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट