समस्तीपुर: समाजसेवी राजू साहनी ने ब्लड कैंसर पीड़ित परिवार की मदद, एक साल का राशन सामग्री कराया उपलब्ध 

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत ब्लड कैंसर से पीड़ित महिला को युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा साल भर का राशन उपलब्ध करवाया गया आपको बता दे की पश्चिमी फतैली के स्व० हरिंदर सहनी का साल भर पूर्व किसी कारण से उनकी मृत्यु हो जाता है जिसके कुछ महीनो बाद उनकी पत्नी सीता देवी को ब्लड कैंसर के बीमारी से परेशान रह रहे महिला को युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा साल भर का राशन उपलब्ध कराया गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: समाजसेवी राजू साहनी ने ब्लड कैंसर पीड़ित परिवार की मदद, एक साल का राशन सामग्री कराया उपलब्ध  2वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि समाजसेवी भाई राजू साहनी के द्वारा कई सालों से गरीब परिवार को मदद करते आ रहे हैं यही नहीं किसी प्रकार का घटना होता हैं तो उनको जल्द से जल्द उनके मदद पहुंचाया जाता है धर्म से भी जुड़े हुए धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वही समाज सेवी राजू साहनी ब्लड कैंसर पीड़ित महिला को मदद देने के लिए आए तो वहां सैकड़ो गरीब परिवार पहुंचकर उनके समर्थनों में खड़ा हुए

समस्तीपुर: समाजसेवी राजू साहनी ने ब्लड कैंसर पीड़ित परिवार की मदद, एक साल का राशन सामग्री कराया उपलब्ध  3और समाजसेवी राजू सहनी को लोगों के द्वारा गली मोहल्ला घुमाया गया जहां वर्तमान विधायक आलोक कुमार मेहता जो विकास की बात कहते हैं लेकिन यहां पर विकास नजर ही नहीं आ रहा है वहीं उपस्थित प्रमोद राय घूरण साहनी सुरज महतो , उमा साहनी, में सरफराज उमेश साहनी, बिशेश्वर राय भीम साहनी, विष्णु साहनी, राकेश कुमार रामनगिना साहनी बालेश्वर साहनी मनोज कुमार सियाराम राय रत्नेश राय एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Share This Article