डीएनबी भारत डेस्क
बिहारशरीफ में नए साल से सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। शहर की ‘तीसरी आंख’ कहे जाने वाले 494 सीसीटीवी कैमरे अब किसी भी हालत में बंद नहीं होंगे। बिजली गुल होने या अंधेरा होने पर भी ये कैमरे 24 घंटे लगातार काम करते रहेंगे।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत जनवरी के अंत तक नगर निगम क्षेत्र के सभी सीसीटीवी जंक्शन और कैमरों को डेडिकेटेड 11 केवी फीडर से जोड़ा जाएगा। इसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पोल गाड़ने और नई बिजली लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
अब तक बिजली कटने पर बैटरी बैकअप सीमित होने के कारण कैमरे बंद हो जाते थे, जिससे निगरानी में परेशानी होती थी। खासकर मुहर्रम, रामनवमी और प्रतिमा विसर्जन जैसे मौकों पर यह बड़ी चुनौती बन जाती थी।इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए रामचंद्रपुर, बड़ी पहाड़ी और सोहसराय पावर सब स्टेशन से डेडिकेटेड फीडर तैयार किए जा रहे हैं।
प
रियोजना के तहत 11 केवी लाइन, एलटी कवर्ड वायर और नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह योजना पूरी होने के बाद सीसीटीवी कैमरों को बिना रुकावट 24 घंटे बिजली मिलेगी, जिससे शहर की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।
खासकर मुहर्रम दुर्गपूजा मूर्ति विषर्जन के दौरान सीसीटीवी कैमरे बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण शहरी गतिविधि पर नजर रखने मे परेशानी होती थी लेकिन अब यह समस्या का निदान होते नजर आ रहा हैं.
डीएनबी भारत डेस्क