तेघड़ा विधायक ने किया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

DNB Bharat

वाणी विलास संस्कृत उच्च विद्यालय बरौनी-1 में विधायक निधि से बनने वाले भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक रामरतन सिंह ने नारियल फोड़कर किया।

डीएनबी भारत डेस्क 
तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने 29 दिसंबर गुरुवार को प्रखण्ड अन्तर्गत वाणी विलास संस्कृत उच्च विद्यालय बरौनी-1 में विधायक निधि से बनने वाले भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से रामरतन सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के विकास से ही समाज और देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होना जरूरी है और इसके लिये अभिभावकों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिये। विधायक ने कहा कि विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार लाने के लिये मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा।

- Sponsored Ads-

मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में विधायक निधि से दो कमरों वाले शैक्षणिक भवन का निर्माण होना है जिसकी प्राक्कलित राशि 14 लाख 7 हजार रूपये है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, अरविन्द कुमार शर्मा, भाकपा अंचल सचिव परमानन्द सिंह, जुलुम सिंह, दिनेश सिंह, रविन्द्र कुमार, हरेराम सिंह, इन्दु सिंह, पंकज कुमार, राजेश चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

TAGGED:
Share This Article