डीएनबी भारत डेस्क
बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने तथा उनके सपनों को पूरा करने को लेकर उनके जयंती पर 134 दीप जलाकर सपनों को पूरा करने का संदेश दिया गया। बाबा साहेब के सपनों और उनके दिए संदेशों, बताए मार्गों, संविधान के खुबसूरती, संविधान में वर्णित अधिकार तथा कर्तव्यों को लेकर जन-जन तक पहुंचाना आज़ के समय की प्रमुख मांग है। बाबा साहेब के सपनों को साकार करने में आदर्श पुरुष ओजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उक्त बातें बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा के प्रांगण में 134 ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित करते हुए मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने कहा।

वहीं दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में उपस्थित रहे बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा भीम समग्र जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से एससीएसटी के टोलों, मुहल्लों तथा गली-गली में रह रहे महादलितों के उत्थान, समुचित विकास और बदलाव को लेकर सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के साथ साथ एससी-एसटी वर्ग के लिए चलाए गए 22 योजनाओं के लाभों से लाभान्वित कराया जाएगा।जो अबतक इससे वंचित रह गए हों और वह लाभ लेने का पात्र हों। उन्होंने कहा छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र तथा 6 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को संबंधित पोषक क्षेत्र के विद्यालय में दाखिल करना होगा। अगर उनके नामांकन दाखिल में कोई अड़चनें आता है तो तत्क्षण दूर करते हुए नामांकन दाखिल किया जाएगा।
शिक्षा ही इनके सम्यक रूप से उत्थान करने का मूल साधन है। शिक्षा से ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है और इससे अज्ञानता दूर होगा और जीवन का अंधकार मिटेगा। जिससे बिहार सहित देश में एक नया इतिहास लिखा जाएगा।दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, प्रखण्ड प्रमुख बरौनी अनिता देवी, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, बीपीआरओ बेलदौर खगड़िया प्रमोद कुमार पासवान, वरिष्ठ जदयू नेता डा धर्मेन्द्र पटेल,रामनारायण सिंह,रामनरेश सिंह, अशोक सिंह, अरुण कुमार गांधी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मो अफाक अख्तर उर्फ हुकुमत, समाजसेवी डा मजहर आलम, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू प्रवीण कुमार, वरिष्ठ महिला नेत्री प्रेमलता देवी, सरपंच रामप्रकाश महतो,
पूर्व मुखिया अजय कुमार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,रविन्द्र कुमार, अधिवक्ता अवधेश कुमार राय, मो जुल्फीकार अली, चन्द्र प्रकाश शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, आनंदी दास, चौधरी चरण सिंह, चन्द्र सिंह, सुनील कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार साह, मो हाफीज़ मंसुरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं वक्ताओं ने कहा कि विराट भारत देश की अलौकिक भारतीय संविधान के रचनाकार का जयंती है इस मौके पर हम-सब उन्हें श्रद्धा के दो सुमन अर्पित करते हैं वक्ताओं ने आगे कहा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के साथ साथ एससी-एसटी वर्ग के लिए संचालित 22 प्रकार के योजनाओं का सतत् लाभ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी महादलित मुहल्लों में व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहूंचाया जाएगा।
इससे समतामूलक समाज का स्थापना हो इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा टोला अनुसार बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 62 टोलों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। इससे ही सभी को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर समाज को विकसित करने का काम किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ हर एक लोगों तक पहुंचाना बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमें आप सभी का अभिन्न सहयोग अपेक्षित है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट