घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बस ड्राइवर की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। सड़क जाम रहने के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं पुलिस समझाने आए तो पुलिस के साथ भी गुस्साए भीड़ ने उलझ गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव के पास की है।
मृतक बस ड्राइवर की पहचान उलाव वार्ड नंबर 3 के रहने वाले अक्षय लाल महतो का पुत्र रामबदन महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक राम बदन महतो पिछले कई वर्षों से बरौनी रिफाइनरी का बस चलता था। उन्होंने बताया है कि डिप्टी आवर में ही उनकी मौत हो गई है। इस मौत से गुस्सा आए लोगों ने पुलाव के पास सड़क जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
घंटे तक हंगामा होता रहा वही समझने के लिए सिंगल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस के साथ भी उलझ गया हालांकि काफी समझाने बुझाने के बाद मामला को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हालांकि परिजनों का कहना है कि मृतक परिजनों को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए ताकि उनके जो परिवार है उनको कुछ राहत मिल सकेगा क्योंकि यह बस चला कर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे हालांकि घटनास्थल पर मटिहानी विधायक राजकुमार एवं पूर्व में संजय सिंह पहुंचकर परिजनों को मुआवजा का आश्वासन देकर मामला को शांत कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कर्म का पता चल पाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क