खगड़िया: लापता युवक का शव मिलने से लोगो में आक्रोश, घंटों किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

खगड़िया बेलदौर थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता 40 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत,एन एच 107 जीरोमाइल चौक से पश्चिमी बहियार में एक पानी भरे गड्ढे से आज युवक का शव बरामद किया गया । मिर्तक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: लापता युवक का शव मिलने से लोगो में आक्रोश, घंटों किया सड़क जाम 2और परिजनों का कहना है कि  इसे मार कर फेक दिया गया है ।इसी को लेकर रॉड को जमकिया गया है ।वही पुलिश को सुचना पर पहुचे थानाध्यक्ष परशुराम सिंह शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई का भरोसा देते एक घंटे बाद जाम तुड़वाया।

खगड़िया: लापता युवक का शव मिलने से लोगो में आक्रोश, घंटों किया सड़क जाम 3पीड़ित युवक की पहचान रिश्ते में सरपंच कुलदीप सिंह के भतीजे रामवृक्ष सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई। घटना से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है।

Share This Article