डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया बेलदौर थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता 40 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत,एन एच 107 जीरोमाइल चौक से पश्चिमी बहियार में एक पानी भरे गड्ढे से आज युवक का शव बरामद किया गया । मिर्तक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम।
और परिजनों का कहना है कि इसे मार कर फेक दिया गया है ।इसी को लेकर रॉड को जमकिया गया है ।वही पुलिश को सुचना पर पहुचे थानाध्यक्ष परशुराम सिंह शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई का भरोसा देते एक घंटे बाद जाम तुड़वाया।
पीड़ित युवक की पहचान रिश्ते में सरपंच कुलदीप सिंह के भतीजे रामवृक्ष सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई। घटना से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट