परिजनों में मचा कोहराम, घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुर के पास की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुई है। हादसा में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दूसरा छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुर के पास की है। मृतक छात्रा की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले बबलू ठाकुर की पुत्री रीमा कुमारी के रूप में की गई है।
जबकि घायल छात्रा की पहचान राजीव ठाकुर की पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृत छात्रा रीमा कुमारी एवं घायल छात्रा सुनीता कुमारी आपस में दोनों चचेरी बहन है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि रीमा कुमारी और सुनीता कुमारी अपने-अपने साइकिल से घर से कोचिंग पढ़ने के लिए बेगूसराय जा रही थी। इस दौरान बदलपुर के पास तेज रफ्तार जीप गाड़ी ने दोनों साइकिल में भीषण टक्कर मार दिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि रीमा कुमारी और सुनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया जहां इलाज क्रम में रीमा कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी
मौके पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क