समस्तीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही,11 हजार वोल्ट के रिटर्निंग करेंट से एक मिस्त्री झुलसा, अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है ताज़ा मामला समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित एक 11 हजार बिजली के पोल पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री को अचानक रिटर्निंग आर्थिग करेंट लग गया।

समस्तीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही,11 हजार वोल्ट के रिटर्निंग करेंट से एक मिस्त्री झुलसा, अस्पताल में भर्ती 2जिससे बिजली मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया आनन फानन मे स्थानीय एवं पुलिस की 112 टीम के लोगो ने समस्तीपुर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया!बिजली मिस्त्री रितेश कुमार शर्मा पिता विस्वानाथ शर्मा महात्मा कॉलोनी वार्ड 5 के वार्ड  समस्तीपुर के रहने वाले है!

समस्तीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही,11 हजार वोल्ट के रिटर्निंग करेंट से एक मिस्त्री झुलसा, अस्पताल में भर्ती 3जिसका इलाज सदर अस्पताल मे जाड़ी है चिकित्सक के द्वारा बिजली मिस्त्री की स्थिति नाजुक बताई गई है।इस घटना मे सम्बन्ध मे बिजली विभाग के जे ई भी अस्पताल मे मिस्त्री को इलाज के वक्त मौजूद थे उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा इन्वर्टर का रिटर्निंग करेंट आने से अचानक घटना हुआ है इलाज जाड़ी है!

Share This Article