ताजपुर रोड स्थित एक 11 हजार बिजली के पोल पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री को अचानक रिटर्निंग आर्थिग से लगा करेंट
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है ताज़ा मामला समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित एक 11 हजार बिजली के पोल पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री को अचानक रिटर्निंग आर्थिग करेंट लग गया।
जिससे बिजली मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया आनन फानन मे स्थानीय एवं पुलिस की 112 टीम के लोगो ने समस्तीपुर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया!बिजली मिस्त्री रितेश कुमार शर्मा पिता विस्वानाथ शर्मा महात्मा कॉलोनी वार्ड 5 के वार्ड समस्तीपुर के रहने वाले है!
जिसका इलाज सदर अस्पताल मे जाड़ी है चिकित्सक के द्वारा बिजली मिस्त्री की स्थिति नाजुक बताई गई है।इस घटना मे सम्बन्ध मे बिजली विभाग के जे ई भी अस्पताल मे मिस्त्री को इलाज के वक्त मौजूद थे उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा इन्वर्टर का रिटर्निंग करेंट आने से अचानक घटना हुआ है इलाज जाड़ी है!
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट