तेघरा थाना क्षेत्र के एन एच 28 गौड़ा के पास सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे एक सड़क हादसे मे घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है की महिला बेगूसराय मे भर्ती अपनी बहु को खाना देकर वापस लौट रही थी तभी तेघरा थाना क्षेत्र के एन एच 28 गौड़ा के पास सड़क पार करने के दौरान किसी बस ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना 15 मार्च की शाम की बताई जा रही है।
महिला की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के गौड़ा गावं वार्ड नंबर छह के रहने वाले स्वर्गीय शिवजी प्रसाद की पत्नी बच्ची देवी के रूप मे हुई है। इस मामले मे पुत्र ने बताया की उसकी माँ पंद्रह मार्च को एक निजी क्लिनिक मे भर्ती अपनी बहु को खाना पहुंचाने के लिए आई थी। लौटने के सड़क पार करने के दौरान किसी बस ने उसे ठोकर मार दी जिससे वो बुरी तरीके से घायल हो गई। बाद मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की कारवाई मे जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क