बिहार सरकार का फैसला, बिहार में डोमिसाइल नीति की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी जानकारी

DNB Bharat Desk

कैमूर जिले के जनसुरा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा की यह लोकतंत्र की जीत है और जनसुराज जैसे दल की ताकत है 20 वर्ष से सोई हुई सरकार 20 वर्ष से वृद्धों और दिव्यांगों का पेंशन ₹400 से बढ़ाकर 410 रुपए नहीं किया जनसुराज का डर है कि आज 400 से बढ़कर 1100 हो गया

- Sponsored Ads-

डोमिसाइल के लिए पिछले कई साल से लड़के संघर्ष कर रहे थे यह जनता का डर है नीतीश सरकार ने देख लिया है जनता ने मन बना लिया इसको हटाने के लिए और जाने से पहले डोमिसाइल लागू कर रहे हैं लोगों का मानदेय और पेंशन बढ़ा रहे हैं यही बात जनसुराज पिछले 3 साल से कह रही है कि जिस दिन जनता ने अपने लिए विकल्प बना लिया तो सरकार में कोई भी रहेगा जनता का काम होगा,इसलिए जरूरी इस बात का है की विकल्प बनाया जाए नया रास्ता बनाया जाए लालू, नीतीश को हटाकर अपने आप काम होगा। अभी यह कुछ नहीं है अभी कई काम होने बाकी हैं बिहार से गरीबी,बेरोजगारी और पलायन खत्म करना है जब तक वह नहीं होगा हम लोग रुकने वाले नहीं है।

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आप 70 हजार करोड़ का गबन कीजिएगा पुल टूटेगा नहीं तो क्या होगा,यह बिहार में इतना भ्रष्टाचार कर रहा है ₹100 में ₹60 ₹70 चोरी हो रहा है इसीलिए चाहे पुल हो या सड़क हो लोगों का इंदिरा आवास हो या नाली गली हो हर जगह भ्रष्टाचार है और उसी भ्रष्टाचार की वजह से इनका खात्मा निश्चित है

Share This Article