डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के जनसुरा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा की यह लोकतंत्र की जीत है और जनसुराज जैसे दल की ताकत है 20 वर्ष से सोई हुई सरकार 20 वर्ष से वृद्धों और दिव्यांगों का पेंशन ₹400 से बढ़ाकर 410 रुपए नहीं किया जनसुराज का डर है कि आज 400 से बढ़कर 1100 हो गया

डोमिसाइल के लिए पिछले कई साल से लड़के संघर्ष कर रहे थे यह जनता का डर है नीतीश सरकार ने देख लिया है जनता ने मन बना लिया इसको हटाने के लिए और जाने से पहले डोमिसाइल लागू कर रहे हैं लोगों का मानदेय और पेंशन बढ़ा रहे हैं यही बात जनसुराज पिछले 3 साल से कह रही है कि जिस दिन जनता ने अपने लिए विकल्प बना लिया तो सरकार में कोई भी रहेगा जनता का काम होगा,इसलिए जरूरी इस बात का है की विकल्प बनाया जाए नया रास्ता बनाया जाए लालू, नीतीश को हटाकर अपने आप काम होगा। अभी यह कुछ नहीं है अभी कई काम होने बाकी हैं बिहार से गरीबी,बेरोजगारी और पलायन खत्म करना है जब तक वह नहीं होगा हम लोग रुकने वाले नहीं है।
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आप 70 हजार करोड़ का गबन कीजिएगा पुल टूटेगा नहीं तो क्या होगा,यह बिहार में इतना भ्रष्टाचार कर रहा है ₹100 में ₹60 ₹70 चोरी हो रहा है इसीलिए चाहे पुल हो या सड़क हो लोगों का इंदिरा आवास हो या नाली गली हो हर जगह भ्रष्टाचार है और उसी भ्रष्टाचार की वजह से इनका खात्मा निश्चित है
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट