डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरा स्थित सरैया टोला से लगभग 25 लिटर देशी महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफतार किया है।
- Sponsored Ads-
इस संबंध में उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरा स्थित सरैया टोला में अमरजीत चौधरी और विरेंद्र चौधरी अवैध देशी महुआ शराब की खरीद विक्री कर रहा है। जिसे छापे मारी में लगभग 25 लिटर देशी महुआ शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई सुरु कर दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट