समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 में  सफाई के नाम पर लाखों खर्च के बाद सिर्फ खानापूर्ति

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: ज़िलें के न्यूज 18 के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने बदहाली व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे कर  समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 में नगर निगम के गठन के बाद से अब तक लाखों रुपए सफाई के नाम पर खर्च कर दिए गए । लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होते दिख रहा है। महीने में 2 से 3 दिन झाड़ू लेकर सफाई कर्मी इलाके में आते है और अपने काम को कर चले जाते।

समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 में  सफाई के नाम पर लाखों खर्च के बाद सिर्फ खानापूर्ति 2जबकि विभाग के द्वारा एजेंसियों को प्रत्येक दिन सफाई के लिए उन्हें लाखों रुपए दिए जाते हैं। साथ ही इलाके में और भी बहुत सुविधा नगर निगम क्षेत्र में मिलती है इसका घोर अभाव है। चाहे वह सड़क का हो या नाले का हो, हर चीज की व्यवस्था बदहाली को प्राप्त कर रही है। ज्ञापन मे एक और विषय की तरफ हम ध्यान आकृष्ट कराया गया है जिसमे बताया गया है पूरा इलाका मच्छर से तबाह है। जिसका मुख्य कारण है गंदगी और वह भी पूरे शहरी इलाके और औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री का गंदा पानी जमुआरी नदी में प्रवाहित करना, अक्सर देखते हैं कि अधिकारी कॉलोनी में प्रत्येक शाम फागिंग मशीन से मच्छर भगाने का अभियान चलता है लेकिन नगर निगम की व्यवस्था सिर्फ वही तक हो कर खत्म हो जाती है।

समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 में  सफाई के नाम पर लाखों खर्च के बाद सिर्फ खानापूर्ति 3जबकि वार्ड संख्या 45 के साथ-साथ पूरा नगर निगम इलाका मच्छर से परेशान है। उन्होंने बताया है की इन समस्या को गंभीरता से लेते हुए सफाई में जो एजेंसी लगे हुए हैं उन पर कारी करवाई के साथ-साथ व्यवस्था दुरुस्त किया जाये और मच्छर के आतंक से भी मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article