डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिला के परवत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पसराहा में बिहार का पांचवां, 105 करोड़ की लागत से निर्मित 50,000 मीट्रीक टन क्षमता वाले अनाज भंडारण “साइलो”(साइलो) का मिला सौगात। खगड़िया जिला अन्तर्गत पहसारा में अनाज भंडारण को लेकर उपहार दिया गया। जिसकी क्षमता 50,000 मिट्रीक टन है. भंडारण का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी के द्वारा किया गया.

उन्होंने कहा कि इस अनाज भंडारण के निर्माण से किसानों का अनाज सुरक्षित रहेगा. यह एक सुरक्षित व प्रभावी तरीका प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि सामग्री नमी, कीटों व अन्य क्षति से सुरक्षित रहे। उन्होने राजद और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
उद्घाटन में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी,बिहार सरकार की मंत्री श्रीमती लेसी सिंह व खगड़िया सांसद राजेश वर्मा राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा,परबत्ता विधायक डॉ.संजीव सिंह,बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी व एनडीए के सभी दलों ने अध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति समारोह में रही.प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ही एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ जिले की प्रबुद्ध जनता उद्घाटन समारोह के साक्षी रहे.।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट