डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर के धरमपुर मे एक ऐसा जनप्रतिनिधि हैँ जो समाज मे जो कमिया हैँ उसे हार हाल मे कमी को दूर करने का हमेशा प्रयास करते हैँ अगर सरकारी मदद नहीं मिलता हैँ तो अपने निजी कोष से वर्षो से वो अपने वार्ड संख्या 27 मे साफ सफाई हो या नाले की मरम्मत हो या पूजा पर्व त्यौहार मे रास्ता पर लगे कीचड़ हो या जलजमाव हमेशा तत्पर रहने वाले वार्ड पार्षद ने एक बार फिर नाला के टूटे हुए स्लेब को अपने निजी कोष से 11 स्लेब बनवाकर नाले को ढकवाया आरिफ उर्फ़ सीबू के कार्यों से वार्ड ही नहीं पुरे जिले वाशियो की नजर होती हैँ!

जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया अपने निजी कोष से 11 स्लैब कार्य निमार्ण कराया गया, अभी बरसात को देखते हुए की आने जाने वाले आमजन को कोई परेशानी न हो और किसी तरह का अप्रिय घटना से बचा जा सके, मै आज ही जनता का सेवा नहीं कर रहा हूं, पिछले 2007 से ही जनता का सेवा कर रहा हूं और आगे भी जनता का सेवा करता रहूँगा.
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट