बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में खेल-खेल में शिक्षा का संदेश, अतरुआ में आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चों के बीच स्पोर्ट्स मीट; विजेताओं को मिला पुरस्कार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से बाल मेला एवं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार  विजय भारती तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक  विश्वनाथ साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

- Sponsored Ads-

उक्त बाल मेला में आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों ने मिट्टी से आकृतियां व विभिन्न वस्तुएं बनाना, कलर गेम्स, रंगों के अनुसार वस्तुओं की छंटाई, गार्डेड पिक्चर बनाना, रिंग टॉस, सॉफ्ट बॉल थ्रो तथा छोटी कहानी सुनाने जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं विद्यालय के कक्षा एक, दो एवं तीन के बच्चों ने रीडिंग कॉर्नर विद्या के अंतर्गत छोटी कहानी पढ़ना, शब्द कार्ड लेटर साउंड गेम, गणित विद्या के तहत अंक पहचान व पैटर्न बनाना जैसी शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी निभाई वहीं क्रिएटिव आर्ट के अंतर्गत मास्क निर्माण व पेपर फोल्डिंग का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा पारंपरिक खेलों में सॉफ्ट रिले गेम, पिठू आदि भी कराए गए।

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मधुमाला कुमारी एवं सहायिका उषा देवी ने खेल-आधारित शिक्षण से बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सरल व रोचक बनाने पर विस्तार से चर्चा की। वहीं प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि जिन बच्चों ने छह वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनका शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित कराया जाए।

बाल मेला व स्पोर्ट्स मीट में आंगनबाड़ी केंद्र के अदिति, आदिल, प्रिया, स्वाति, गणेश, अनुराग, आरुषि, आयुषी, साक्षी, सृष्टि, अभिराज, निधि, आयुष, दिव्यांशी, अंकुश, अंश, राखी, रानी, रूपेश सहित कई बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय स्तर पर कक्षा एक के प्रियांशु कुमार, कक्षा दो की सरस्वती कुमारी व सिद्धांत कुमार तथा कक्षा तीन की सुहानी कुमारी ने कॉफी दौड़ में भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा तीन के शिवम कुमार तथा लंगड़ी रेस में कक्षा तीन के प्रिंस कुमार विजयी रहे।

वहीं आंगनबाड़ी से कविता पाठ में आदित्य कुमार व आरव कुमार तथा शब्द पहचान में आदित्य कुमारी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक के द्वारा कापी और कलम देकर त्वरित पुरिस्कृत किया गया। तथा सभी बच्चों को जलपान भी कराये गये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तहसीन अंजूम ने किया तथा सभी गतिविधियां शिक्षिका ललिता कुमारी, धर्मेंद्र सहनी,विरदेव कुमार व भारती सिंह के द्वारा करवाए गए।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुमित कुमार भारती, सुमन कुमार, नूतन कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष जगतरणी देवी, सचिव रुक्मिणी देवी, सदस्य संजीला देवी, हीरा कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share This Article