कैमूर में बेलगाम अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घायल दुकानदार वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर 

DNB Bharat Desk

कैमूर में दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली  हुआ घायल दुकानदार को बनारस किया गया रेफर। बर्तन की दुकान को बंद कर घर जा रहा था दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली ।

- Sponsored Ads-

कैमूर में बेलगाम अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घायल दुकानदार वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर  2मामला कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली का है ।बर्तन की दुकान बंद कर अपने घर के लिए जा रहा एक दुकानदार को अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसके बाइक को ओवरटेक कर मिरिया गांव के पास पीछे से गोली मार दिया। गोली दुकानदार को पीछे पीठ में लगी है जो बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गया। 

 घायल व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी रामेश्वर सेठ के पुत्र युधिष्ठिर सेठ बताया गया है। गोली से घायल व्यक्ति के भाई भीम सेठ ने बताया कि दुकान बंद कर हम लोग बाइक से घर आ रहे थे। तभी अपाची बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर ओवरटेक कर पीछे से उनके पीठ में गोली मार दिया जहां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। 

कैमूर में बेलगाम अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घायल दुकानदार वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर  3जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सदर अस्पताल में पुलिस पहुंची जहां इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।घटना के कारण का नहीं चला पता।

Share This Article