पपरौर स्थित संगम भवन में आयोजित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह
डीएनबी भारत डेस्क

हिंदू मुसलमान इनका मात्र एक अस्त्र बचा है और मैं मुसलमान भाइयों से कहना चाहता हूं तालिबान का क्या बिगाड़ा मिट गया । किंग जॉन को अमेरिका कुछ कर पाई । इस दुनिया में कोई किसी का कुछ नहीं कर सकता । यही मोदी जी अरब जाते हैं तो भीख मांगते हैं और बांग्लादेश जाते हैं तो शेख हसीना से मोहब्बत करते हैं और हिंदुस्तान आते हैं तो मुसलमान से नफरत करते हैं ।थोड़ा सा पेशेंस रखिये। बांग्लादेश चला गया जिसको इंदिरा गांधी ने लाई ,श्रीलंका चला गया । उक्त बातें मंगलवार को पपरौर स्थित संगम भवन में आयोजित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने कहा।

उन्होंने बेगूसराय जिले के बखरी की एक की घटनाओं को तारांकित करते हुए कहा कि वहां सवाल विचारधारा का था और जब भी विचारधारा की बात होगी तो संविधान, गीता, कुरान ,रामायण, बाइबल से संविधान ऊपर होगा ।गीता, पुराण, रामायण बाईबल हमारे जीने की संस्कृति हो सकती है हमारी जिंदगी हो सकता है हमारे जीने का माध्यम की बात आएगी हमारी खुशियों हमारी आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक आजादी की बात आएगी वहां संविधान सर्वप्रथम होगा । उन्होंने इतिहास की और ध्यान केंद्रित कराते हुए कहा कि बाबा साहब ने मनुस्मृति के किताब को मानवता विरोधी समझा । वह जाति विरोधी नहीं थी हमें इस बात को समझना होगा वह किसी जाति के खिलाफ नहीं थे । जिन्होंने पूरी दुनिया को एक न्यायिक व्यवस्था में बांधने की कोशिश करने का प्रयास किया ।

उन्होंने उसे विचारों को जलाने का प्रयास किया तो सबसे बड़ा विरोध किसने किया । वहीं उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोलकर की तीन पुस्तक को याद करें, जिन्होंने स्पष्ट लिखा है।वह तीन पुस्तक और सावरकर जी ने स्पष्ट कहा था या भारत बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को उसके तरीके को उसके निर्णय को कभी विरोध किया कुछ मुद्दे थे जिस पर कुछ चीज थी विरोध नहीं था । हिंदुस्तान में अभी एससी-एसटी और ओबीसी को जिंदा रहना है तो अंबेडकर की पूजा करना ही होगा नहीं जिंदा रहने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।

नेता का घर में सुधार है आपके बच्चे को गुटका स्मैक ,सॉल्यूशन दे दिया गया है । पप्पू यादव तुम मस्त रहो भगवान ने तुमको किस्मत में यही लिखा है गुटखा खाने वाले को क्या बोलते हैं। वहीं जयंती समारोह को स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर पूर्व मुखिया अरविंद कुमार, अशोक कुमार, डा अरविंद पासवान, चुनचुन सिंह, विजय कुमार पासवान, फुलेना पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट