भगवानपुर में श्वेत क्रांति की चमक: दुग्ध समिति ने किसानों को दिया लाखों का बोनस, गरीबों के बीच बंटे कंबल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र रघुनंदनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति मे मंगलवार को बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सत्यदेव राय ने की।समिति सचिव संजय चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

- Sponsored Ads-

काजीरसलपुर पंचायत के मुखिया महंत प्रणव भारती ने समिति के 410 दुग्ध उत्पादक किसानो के बीच 7 लाख 90 हजार रूपए नगद और तीन लाख 90 हजार रुपए राशि का बर्तन का वितरण किया।साथ ही समिति के दातव्य निधि से क्षेत्र के 90 निःसहाय गरीबों की बीच कंबल का वितरण किया।

भगवानपुर में श्वेत क्रांति की चमक: दुग्ध समिति ने किसानों को दिया लाखों का बोनस, गरीबों के बीच बंटे कंबल 2वक्ताओं ने कहा कि बरौनी डेयरी किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है।कृषि के साथ पशुपालन कृषि अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।मौके पर समिति सदस्य अजय कुमार राय, संजय चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी समेत किसान मौजूद थे।

Share This Article