नालंदा: एकंगरसराय में जन सुराज की बदलाव सभा में उमड़ा जनसैलाब,प्रशांत किशोर का बड़ा हमला कहा, नीतीश बांट रहे झूठा नियुक्ति पत्र, जनता देगी विदाई का सर्टिफिकेट

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने “बिहार बदलाव सभा” को संबोधित किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जन सुराज समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।

नालंदा: एकंगरसराय में जन सुराज की बदलाव सभा में उमड़ा जनसैलाब,प्रशांत किशोर का बड़ा हमला कहा, नीतीश बांट रहे झूठा नियुक्ति पत्र, जनता देगी विदाई का सर्टिफिकेट 2नियुक्ति पत्रों के वितरण को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार झूठे नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें विदाई का प्रमाण पत्र देने जा रही है।”वहीं, तेजस्वी यादव के “कलम वाला” बयान पर व्यंग्य करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “तेजस्वी यादव का कलम बांटना वैसा ही है जैसे शेर जंगल में दूध बांटे। जो हाथ में कट्टा थमाते थे, अब युवाओं को कलम दिखाकर धोखा दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में किसी भी मंत्री की स्वतंत्र हैसियत नहीं है, सभी उगाही मंत्री बनकर रह गए हैं।

नालंदा: एकंगरसराय में जन सुराज की बदलाव सभा में उमड़ा जनसैलाब,प्रशांत किशोर का बड़ा हमला कहा, नीतीश बांट रहे झूठा नियुक्ति पत्र, जनता देगी विदाई का सर्टिफिकेट 3अशोक चौधरी पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार का एकमात्र सर्वदलीय नेता अशोक चौधरी है। खुद जदयू में हैं, पिता कांग्रेस में बेटी लोजपा में और दामाद भाजपा व आरएसएस से जुड़े हैं।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “जनता ने पहले ही संकेत दे दिया है कि नवंबर के बाद अशोक चौधरी बेरोजगार हो जाएंगे।”प्रोफेसर बनने के मुद्दे पर निशाना साधते हुए किशोर ने कहा, “56 साल की उम्र में अशोक चौधरी पटना यूनिवर्सिटी में पिछले दरवाजे से प्रोफेसर बन गए, जबकि पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। जनता को पूछना चाहिए कि उन्होंने कौन-सी परीक्षा पास की थी।

Share This Article