नालंदा: बिजली के शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, आग लगने से दस लाख का सामान जलकर हुआ ख़ाक

DNB Bharat Desk

 

हरनौत थाना क्षेत्र के पटेलनगर की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

हरनौत बाजार स्थित पटेल नगर मोहल्ले में मंगलवार को एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। इस आगलगी में दुकान में रखें लगभग 8 से 10 लाख रुपए की सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना के संबंध में दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि  अपना घर में पिछले कई सालों से किराना जनरल स्टोर का दुकान का संचालन कर रहे थे।

- Sponsored Ads-

रोजाना की तरह दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर सोने चले गए। तभी करीब 3 बजे दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। नींद खुला तो देखा की दुकान में आग लगी हुई है। आग धीरे-धीरे दुकान समेत पूरा घर में भयानक रूप ले लिया।

नालंदा: बिजली के शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, आग लगने से दस लाख का सामान जलकर हुआ ख़ाक 2वही इस आगलगी की घटना की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने में जुट गए। 3 घंटे के बाद ग्रामीणों के सहयोग दमकलकर्मियो ने आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article