गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरली टोल टोल प्लाजा के समीप की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरली टोल टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की देर शाम एन एच 28 पर अनियंत्रित होकर बाइक पलट जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 112 टीम के द्वारा घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया।
घायल की पहचान दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के मो हारून का करीब 30 वर्षीय पुत्र मो आरिफ के रूप में की गयी। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया उक्त युवक दलसिंह सराय की तरफ से बाइक से बछवाड़ा की तरफ जा रहा था मुरलीटोल चौक के समीप एन एच 28 पर अचानक कुत्ता आ गया। बाइक चालक कुत्ते को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया ।

जिस कारण बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 टीम को दिया। मौके पर पुलिस की टीम ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट