तेघड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

DNB Bharat Desk

 

 

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें -एसडीओ

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी के तहत रविवार को तेघड़ा और बछवाड़ा प्रखंड के अधिकारियों की टीम के साथ आंगनबाड़ी कर्मी, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मी, जीविका दीदियां एवं स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली 2एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में सरकारी कर्मियों और बच्चों ने अनुमंडल कार्यालय से निकलकर तेघड़ा बाजार होते हुए पश्चिमी क्षेत्र भोलथु सिंह मार्केट, मुख्य चौक होते हुए लगभग 10 की0 मि0 की दूरी तय कर तेघड़ा गौशाला तक पहुंची। रैली में दो दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने नारे लगाते एवं मतदान की अपील करते हुये गौशाला परिसर पहुंचे। मौके पर एसडीओ ने कहा कि गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

तेघड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली 3बीडीओ राकेश कुमार,एसडीपीओ डॉ0 रविन्द्र मोहन प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामकृष्ण, बछवाड़ा के बीडीओ व सीओ,  बीईओ उदय महतो, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, एचएम मनोज कुमार सिंह, शमशेर आलम, चिन्मय आनंद, स्वच्छता कर्मी नीतीश कुमार, हरिवंश कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article