डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड के सभी प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी गयी। फोकल शिक्षक द्वारा बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास की जानकारी दी गई।बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया। खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की गई।

विद्यार्थियों को बताया गया कि बाढ़ के दौरान खाना को ढंक कर रखें,हल्का भोजन करें एवं उबला पानी पिएं।बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में मदद करें।अगर पानी की गहराई की जानकारी न हो तो उसे कभी पार करने की जोखिम न उठाएं।बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने को न भेजें।आपातकालीन किट हमेशा अपने पास रखें।चेतावनी व सुझाव के लिए रेडियो सुने।अपवाह पर ध्यान न दें व न ही घबराएं।
बाढ़ के दौरान तत्काल बचाव के लिए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों से बेड़ा बनाकर तैर सकते हैं।पानी की खाली बोतल का बेड़ा,केले थम्स का बना बेड़ा,मटका का बेड़ा,ड्रम से निर्मित बेड़ा, थर्मोकोल का बेड़ा द्वारा तत्काल बचा जा सकता है। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,शिक्षक सहित बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट