घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में जहरीले कीड़ा काटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। मृत व्यक्ति की पहचान फतेहपुर के रहने वाले मोहम्मद जलील के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मोहम्मद जलील घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान जहरीला कीड़ा ने उसे काट लिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। परिजनों ने आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी है। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क