बछवाड़ा थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार दो युवक की दर्दनाक मौत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर के पास की है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान अज्ञात वाहन के सामने आ जाने से से दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टटक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका इलाज समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न रहा। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के नगर गामा निवासी सत्यम कुमार एवं अमन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सत्यम कुमार, अमन एवं अपने एक अन्य साथी के साथ अपने बहन के घर बेगूसराय जिले के गोविंदपुर जाने के लिए निकला था।

लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना के अनुसार तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान दोनों ही बाइक अज्ञात वाहन से जा टकराई जिसमे दो युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article