डीएनबी भारत डेस्क
जिला पदाधिकारी बेगूसराय, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में बेगूसराय आयोजना प्राधिकार क्षेत्र अन्तर्गत चयनित एजेंसी द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा की गयी।

बैठक में नगर आयुक्त, सोमेश बहादुर माथुर, सहित सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक, डी0डी0एफ0 कन्सल्टेंट के सभी प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के सभी स्टेक होल्डर मौजूद थे।
समीक्षा में विभाग द्वारा चयनित एजेंसी डी0डी0एफ0 कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा बेगूसराय आयोजना क्षेत्र का जी0आई0एस0 आधारित मास्टर प्लान-2041 के तह्त स्टेज-2 से स्टेज-4 तक के निष्पादित कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
एजेंसी द्वारा बताया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा समग्र एवं सुनियोजित विकास हेतु तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान की प्रक्रिया निरंतर प्रगति पर है।
वर्तमान में मास्टर प्लान के द्वितीय स्टेज से चतुर्थ स्टेज चरण तक की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। इस द्वितीय चरण में शहर की वर्तमान भूमि उपयोग की स्थिति का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया। सर्वे, उपग्रह चित्रण, जी0आई0एस0 तकनीक तथा राजस्व मानचित्रों के माध्यम से आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सार्वजनिक, परिवहन व हरित क्षेत्रों की पहचान की गई।
तृतीय चरण में डाटा विश्लेषण प्रस्तुतीकरण द्वारा दिखाया गया। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए बुनियादी सुविधाओं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज, कचरा प्रबंधन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन की योजना तैयार की गई। यह प्रक्षेपण शहर के समग्र विकास की दिशा तय करता है।
चतृर्थ चरण में शहर के विभिन्न क्षेत्रों को आवासीय, वाणिज्यिक, आद्योगिक, हरित क्षेत्र, संस्थागत उपयोग, परिवहन नेटवर्क आदि के रूप में निर्धारित किया गया हे। यह प्रस्तावित योजन आने वाले 15-20 वर्षों के लिए शहर की विकास दिशा और स्वरूप को तय करेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बनाए गए प्रस्तुतीकरण में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जिसपर एजेन्सी द्वारा कार्य करने की बात कही गई।
डीएनबी भारत डेस्क