नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरांवा पंचायत में आम सभा का आयोजन

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरावाँ पंचायत में मंगलवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पंचायत की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, नली-गली योजना, राशन कार्ड वितरण, और अन्य जनहितकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर गहन विमर्श किया गया।आम सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने की। उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह और पंचायत सचिव ने भी सभा में भाग लिया।

नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरांवा पंचायत में आम सभा का आयोजन 2सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रही और अपनी समस्याओं को मुखरता से सामने रखा।ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों की सूची को लेकर सवाल किए और योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की। साथ ही नली-गली योजना के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने की बात भी उठाई गई। राशन कार्ड से वंचित परिवारों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की।

नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरांवा पंचायत में आम सभा का आयोजन 3मुखिया सुषमा देवी ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके। पंचायत सचिव ने भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की।इस मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत के विकास कार्यों के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।

नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरांवा पंचायत में आम सभा का आयोजन 4सभा के अंत में पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करने और उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।आम सभा में उपस्थित लोगों ने पंचायत स्तर पर ऐसे आयोजन को सराहा और नियमित अंतराल पर ऐसी बैठकों की मांग की ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।

Share This Article