दहेज की रूपया समेत बुलेट नहीं मिलने पर नवनिवाहिता की हत्या, मामला दर्ज करते हुए पुलिस कर रही जांच

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में दहेज के दौरान बकाया 5 लाख रुपया व एक बुलेट मोटर साइकिल नहीं मिलने पर ससुराल वालों द्वारा एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की रहने वाली है। जिसकी हत्या दिल्ली में रहने वाले उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दिया। मृतका नेहा कुमारी के पिता व दौलतपुर गांव निवासी भीम दास के बयान पर दिल्ली के द्वारिका थाना में इस संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है।

- Sponsored Ads-

जिसमें मृतका के पति व छौड़ाही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी हीरा लाल,ससुर राम बदन दास,भैसुर रौशन लाल,राम सुदेश,अजय कुमार,जेठानी रोशनी उर्फ जुली को नामजद किया गया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि नेहा की शादी विगत वर्ष 25 नवम्बर को छौड़ाही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी हीरा लाल से हुई थी। शादी के वक्त 10 लाख रुपए व सोने के जेवरात आदि दिए गए थे।

दहेज की रूपया समेत बुलेट नहीं मिलने पर नवनिवाहिता की हत्या, मामला दर्ज करते हुए पुलिस कर रही जांच 2परन्तु शादी के बाद से ही नेहा के ससुराल वाले 5 लाख रुपया और देने तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल देने की मांग लगातार कर रहे थे। इतनी रकम देने में तत्काल रूप से असमर्थ रहने के कारण नेहा को उसके ससुराल वाले शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिसकी सूचना नेहा फोन के माध्यम से अपने मायके वालों को देती थी। नेहा के ससुराल वालों ने विगत 4 फरवरी को फाँसी लगाकर नेहा की निर्मम हत्या कर दी। मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है।

Share This Article