डीएनबी भारत डेस्क
कनीय विधुत अभियंता बेगूसराय ग्रामीण के रोहित राज ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर पर्रा पंचायत के रौशन सहनी, श्याम सहनी, गजेन्द्र कुमार,प्रेम लता देवी के विरुद्ध विधुत चोरी करने से संबंधित मामला दर्ज कराया है।
- Sponsored Ads-

थाना को दिए आवेदन में रौशन सहनी के द्वारा 12,922, श्याम सहनी के द्वारा 12,922, गजेन्द्र कुमार के द्वारा 33,430, प्रेमलता देवी के द्वारा 33,430 रूपए की विधुत चोरी करने से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुरु कर दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट