डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर अंचल कार्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक बुजुर्ग ने सीओ चेंबर का दरवाजा अंदर से बंद कर सीओ वीरपुर को खुन कर देने से संबंधित धमकी के आलावे गाली गलौज देने लगा। घटना को लेकर सीओ भाई विरेंद्र के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।

आवेदन के माध्यम से सीओ भाई विरेंद्र ने थाना को बताया है कि वीरपुर पश्चिम पंचायत के महावीर राय व युगल राय शनिवार को अंचल कार्यालय आए और इसी दौरान मेरे चेम्बर्स में घुस कर भयभीत और डराने के उद्देश्य से अंदर से गेट बंद कर मुझे गाली गलौज करने लगे।गाली देने से मना करने पर सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न करते हुए खुन कर देने से संबंधित धमकी देने लगे।
सीओ भाई विरेंद्र ने थाना को दिए आवेदन में यह भी बताया है कि ये दोनों भाई दो तीन माह पूर्व में भी आए थे। काम किया है, किया करवाना चाहते हैं।वो साफ और अस्पष्ट नहीं बोलते हैं।उस समय में भी धमकी ये लोग दिए थे कि काम नहीं करोगे तो खुन कर देगें। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई सुरु कर दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट