समस्तीपुर: अपराधियों ने सरपंच को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से आ रही है जहाँ मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत में सरपंच सुनील कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना मटीओर गांव में हुई, जहां हमलावरों ने 10 राउंड से अधिक फायरिंग की है, जिसके परिणामस्वरूप सुनील कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।

समस्तीपुर: अपराधियों ने सरपंच को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 2

इस झड़प में आरोपी पक्ष का एक युवक भी मारपीट में जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विवाद किस कारण शुरू हुआ और इसमें कितने लोग शामिल थे। समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

समस्तीपुर: अपराधियों ने सरपंच को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 3बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में छपरा में एक हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या, नवादा में एक व्यवसायी का शव मिलना और अब समस्तीपुर में एक जनप्रतिनिधि की हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।ये घटनाएं दर्शाती हैं कि अपराधी बिल्कुल बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनता में डर और असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है।वही समस्तीपुर पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं, जिसमें गोली के खोखे शामिल हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच तेज की गई है।

समस्तीपुर: अपराधियों ने सरपंच को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 4स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है, लेकिन सटीक वजह का पता लगाने के लिए गवाहों से पूछताछ और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। इस बीच इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल  किया गया है।

Share This Article