बारिश से पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर करते है आवागमन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक तरफ जहां गंगा के ऊफान पर रहने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है तो वही लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश भी अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है । कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी कड़ी में बछवारा प्रखंड के भरौल एवं मंसूरचक प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है जो अब हादसों को दावत दे रहा है ।

बारिश से पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर करते है आवागमन 2गौरतलाप है कि उक्त सड़क से हजारों की आबादी प्रत्येक दिन आवाजाहि करती है एवं रोजमर्रा के कार्य के लिए भी इस सड़क की काफी उपयोगिता है। लेकिन अब पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर आवागमन करने को विवश है। गनीमत है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई भारी वाहन इस सड़क से गुजरती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Share This Article