जल जमाव की प्रगति से होती है वीरपुर की पहचान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-जी हां आपने सही पढ़ा है कि जल जमाव की प्रगति से इन दीनो जीला मुख्यालय बेगूसराय से 14 किलोमीटर उत्तर जो सरकारी आंकड़ों से और दस्तावेजों में भले ही नक्शलप्रभावीत इलाक़ा जाना जाता हो। वहां प्रगति नहीं हुई हो ऐसा भी नहीं है। आए दिन वीरपुर इटवा गोसाईं ढाला से वीश्वकर्मा चौक, इंडिया एटीएम चौक, इमामबाड़ा चौक,सुरहा चौक,यूकों बैंक चौक हो या फिर वीरपुर हाॅस्पिटल मार्ग के कलवरा से लेकर इटवा गोसाईं मैदान तक में जल जमाव नहीं होता हो।ऐसा हो हीं नहीं सकता है।

- Sponsored Ads-

जल जमाव की प्रगति से होती है वीरपुर की पहचान 2कारणों पर ध्यान दें तो पता चलेगा कि गांव के हजारों लोगों के द्वारा रोज पानी को अपने अपने हिसाब से दैनिक उपयोग में लाने की वजह जनप्रतिनिधियों के द्वारा यहां के आम नागरिकों को बताया जाना कहा जा रहा है। वीरपुर बाजार के दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि जब-जब इस संबंध में सांसद, विधायक जी को इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाते हैं तब तब वे लोग कहते है जल निकासी हम लोगों के क्षेत्राधिकार से बाहर की बात है।यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के क्षेत्राधिकार में आता है।

जल जमाव की प्रगति से होती है वीरपुर की पहचान 3आप लोग यहां के मुखिया जी लोगों से कहें। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वीरपुर पश्चिम और वीरपुर पूर्वी पंचायत से जल निकासी की समस्या सीपीआई, बीजेपी, कांग्रेस,राजद, सीपीएम समेत अन्य पार्टियों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने निकटतम वोटरों को मदद कर पानी बहाऊं के रास्ते जो सरकारी जमीन है को अवरूद्ध करवाया है। बाजार के दर्जनों दुकानदारों ने यह भी बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के मिली भगत से अब तो लोग बाजार में बने नाला के पार स्थाई रूप से दुकान भी वर्षों से लगाते आ रहें हैं।

जल जमाव की प्रगति से होती है वीरपुर की पहचान 4जीस से बाजार का रास्ता भी अब संक्रिण  हो गया है। उक्त वीरपुर बाजार के लोगों ने यह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन को जिला से आदेश भी आया हुआ है कि अतिक्रमण बाद चला कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करावें। और यह अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उच्च न्यायालय का भी आदेश सभी जीला और अंचल को पूर्व में दिया गया है।

Share This Article