समस्तीपुर: तीन दिनों से नलजल बंद रहने से आम लोगों में मचा हाहाकार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के भेरोखरा वार्ड 15 कालीपोखर स्थित नल-जल का मोटर तीन दिनों से जले रहने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कुछ लोग आधा किलोमीटर दूर महादेव मंदिर से पानी लाकर तो कुछ लोग पोखर के पानी के दैनिक जरूरत की पूर्ति करने को मजबूर हैं। जानकारी के बावजूद मोटर ठीक कराने को न प्रखंड प्रशासन और न ही नगर प्रशासन तैयार है।

होली जैसे पर्व में भी पेयजल का दंश स्थानीय लोगों को झेलना पड़ा। जलापूर्ति बाधित रहने से परेशान लोगों ने जलमिनार पर विरोध प्रदर्शन कर नया मोटर लगाकर तत्काल जलापूर्ति करने की मांग की।  भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह नल-जल के कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री लगाकर सरकारी राशि लूट लेने का आरोप प्रखंड प्रशासन पर लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कर योजनाकर्ता पर कारवाई की मांग की गई लेकिन लेन-देन का मामले को टालमटोल कर दिया गया।

समस्तीपुर: तीन दिनों से नलजल बंद रहने से आम लोगों में मचा हाहाकार 2पूरे प्रखंड में नल-जल में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि माधोपुर दिघरूआ पंचायत के वार्ड 9 में भी करीब 10 दिनों से जलापूर्ति ठप है। नगर एवं प्रखंड के कई अन्य नल-जल भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है। उन्होंने तमाम नल-जल को दुरुस्त करने, दोषियों पर कारवाई करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले एवं खेग्रामस के बैनर तले 19 मार्च को प्रखंड-अंचल पर आहूत प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Share This Article