कोचिंग सेंटर बन गयी है कत्लगाह व कब्रगाह,स्नेहा जायसवाल को मिले न्याय,अन्यथा राजव्यापी आंदोलन होगा तेज-पप्पू यादव-सांसद
डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया/कोचिंग सेंटर कत्लगाह व कब्रगाह बन चुकी है। स्नेहा हत्याकांड की गुत्थी कोचिंग से लेकर घटनास्थल तक उच्च स्तरीय जांच का विषय है। हत्या का कारण कहीं ना कहीं कोचिंग से शुरुआत होकर घटनास्थल एवं हॉस्टल ऑनर से संबंधित प्रथम दृष्टया में दृष्टिगोचर हो रही है।
यदि उच्च स्तरीय न्यायिक जांच घटना का किया जाए तो निश्चित तौर पर मुख्य अपराधी साजिश कर्ता जल्द ही पकड़ में आ जाएगी। एवं घटना का उद्भेदन होगा।उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रेड क्रॉस सभागार में आयोजित स्नेहा हत्याकांड के मामले में न्याय दिलाने की सवाल को लेकर आहूत सभा को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार एवं देश में हत्या बलात्कार जैसे अपराधिक गतिविधियां खुलेआम हो रही है।
सरकार एवं प्रशासन खामोश है। आम जनता त्राहिमाम है। सरकार कुर्सी संवारने बचाने एवं चेहरा चमकाने में लगे हैं, सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जनता चहूंओर ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक छात्र को बलात्कार कर हत्या कर दी गई एवं उसे आत्महत्या का रंग देने का प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया है। छात्रा स्नेहा का कपड़ा लूजर उल्टा पहने रहना, एक पैर चौकी पर एवं दूसरा नीचे बेंच पर ढीला अवस्था में रहना, आत्महत्या का लक्षण आंख जीभ निकला नहीं रहना, हाथ पैर में ऐठन अकड़न नहीं होना, चीख चीख कर कह रही है कि यह घटना शत प्रतिशत हत्या दर हत्या है।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर खगड़िया परबत्ता सहित कई स्थान पर निरंतर बलात्कार एवं हत्या का ग्राफ बढ़ा है। अपराधी द्वारा घटनाओं पर अंकुश लगाने में सरकार एवं प्रशासन विफल है। अपराधियों को प्रशासन का डर समाप्त हो गया है। खगड़िया के पीड़ित परिजन एवं स्नेहा को न्याय दिलाने को लेकर अंतिम दम तक राजव्यापी आंदोलन तेज करेंगे। इस संकट एवं दुख के समय में हम परिजन के साथ हैं उनके आंदोलन को पुरजोर समर्थन करते हैं।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट